दो दिन पहले ठिकानो पर मारा था छापा
भिलाई, ०4 सितम्बर 2022। भ्रष्टाचार के मामले मे सीबीआई ने हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के दो पूर्व सीएमएम समेत पाच लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. सीबीआई ने दो दिन पहले भिलाई मे एचसीएल के दो पूर्व सीएमडी, एक जीएम समेत पाच लोगो के ठिकानो मे छापा मारा था. छापेमारी के दौरान मिले सबूत के आधार पर आगे की कार्रवाई की गई है.
सीबीआई ने धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के मामले मे हिदुस्तान कॉपर लिमिटेड के जिन पाच अधिकारियो के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उनमे तत्कालीन सीएमडी कैलाश धर दीवान, पूर्व कार्यकारी निदेशक (सामग्री और अनुबध) दिलीप कुमार महाजन, महाप्रबधक (परियोजना) विनय कुमार सिह, तत्कालीन निदेशक (सचालन) और पूर्व सीएमडी सतोष शर्मा और तत्कालीन सहायक महाप्रबधक ( इडस्टि्रयल इजीनियरिग) विवेक गुप्ता और अज्ञात अन्य है.
जानकारी के मुताबिक, सीबीआई को कई ऐसे दस्तावेज मिले है, जिससे यह पता चलता है कि एचसीएल के तत्कालीन सीएमडी कैलाश धर दीवान ने तत्कालीन निदेशक (ऑपरेशन) सतोष शर्मा, तत्कालीन एजीएम विवेक गुप्ता के साथ मिलकर साजिश की. इसके बाद उन्होने अपने पद और अधिकारो का दुरुपयोग करते हुए एसटीपीएल चेन्नई को खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स के पायलट प्लाट मे टेलिग्स से धातु निकालने के लिए गलत तरीके से टेडर दे दिया. जाच मे यह भी पता चला कि सोने, चादी और सिलिका जैसी धातुओ की वाछित मात्रा नही मिलने से पायलट प्लाट बद करना पड़ा।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …