अम्बिकापुर@सर्पदंश के शिकार युवक डिब्बे में सांप लेकर इलाज कराने पहुंचा अस्पताल

Share

अम्बिकापुर,04 सितम्बर 2022(घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करई, कुन्नी निवासी 34 वर्षीय मूलचंद शनिवार की रात खाना खाने के बाद जमीन पर बिस्तर लगाकर सो रहा था। इसी दौरान देर रात उसे कान में कुछ काटने का एहसास हुआ। उसने सोचा कि किसी कीड़े ने काटा होगा तो वह जाग गया। उसने लाइट जलाकर देखा तो पास में जहरीला डंडा करैत सांप लेटा हुआ था। इसके बार शोर मचाकर उसने घरवालों को जगाया। परिजन वहां पहुंचे और तत्काल सांप को पकड़कर एक डिब्बे में बंद कर दिया। फिर आनन-फानन में मूलचंद को परिजन लखनपुर अस्पताल लेकर पहुंचे। वे अपने साथ डिब्बे में बंधक बनाए गए सांप को भी लेकर गए। यहां डॉक्टर को सांप दिखाकर कहा कि इसने ही मुझे डस लिया है। सांप को देखकर डॉक्टर भी सकते में आ गए। फिर डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया।


Share

Check Also

एमसीबी@मैं झूठ नहीं बोलता, जो बोलता हूं वो करता हूं और काम तेजी से हो रहा है:स्वास्थ्य मंत्री

Share स्वास्थ्य मंत्री ने 151.13 लाख के विकास कार्यों की सौगात और भूमिपूजन।ख्वाबों का शहर …

Leave a Reply