भारत मे 45 हजार से अधिक खातो को किया बैन
नई दिल्ली ,03 सितबर 2022। कटेट बलॉकिग आदेशो को लेकर भारत सरकार के साथ कानूनी लड़ाई के बीच ट्विटर ने जुलाई के महीने मे दिशानिर्देशो के उल्लघन पर भारतीय यूजर्स के 45,191 खातो पर प्रतिबध लगा दिया। माइक्रोबलॉगिग प्लेटफॉर्म ने अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट मे यह जानकारी दी है। इसने अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट मे नए आईटी नियम, 2021 के अनुसार कहा कि ट्विटर ने भारत मे बाल यौन शोषण, गैर-सहमति से नग्नता और इसी तरह के कटेट को बढ़ावा देने के लिए 42,825 खातो को सस्पेड कर दिया, जबकि आतकवाद को बढ़ावा देने के लिए अन्य 2,366 खातो को बलॉक कर दिया।
माइक्रोबलॉगिग प्लेटफॉर्म को 26 जून से 25 जुलाई के बीच अपने स्थानीय शिकायत तत्र के माध्यम से देश मे 874 शिकायते मिली और 70 शिकायतो पर कार्रवाई की। जून मे, ट्विटर ने भारतीय यूजर्स के 43,140 से अधिक खातो को बैन कर दिया था।
ट्विटर ने रिपोर्ट मे कहा, हालाकि हम अपने मच पर खुद को व्यक्त करने के लिए हर किसी का स्वागत करते है, हम ऐसे व्यवहार को बर्दाश्त नही कर सकते जो दूसरो की आवाज को दबाने के लिए डर का इस्तेमाल करता है, धमकाता है या उत्पीडऩ करता है। नए आईटी नियम 2021 के तहत 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होती है।
ट्विटर को अपने शिकायत अधिकारी-भारत चैनल मे ऐसी शिकायते प्राप्त होती है जो खाते के सत्यापन, खाते तक पहुच, या किसी खाते या ट्विटर की प्रवर्तन कार्रवाइयो के सबध मे सहायता या जानकारी मागने से सबधित है। इसके अलावा, ट्विटर ने 124 शिकायतो को ससाधित किया, जो खाता निलबन की अपील कर रही थी। कपनी ने कहा, इन सभी का समाधान किया गया और उचित प्रतिक्रियाए भेजी गई। हमने स्थिति की बारीकियो की समीक्षा करने के बाद इनमे से किसी भी खाते के निलबन को वापस नही लिया।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …