नोएडा@एक्सप्रेस-वे से 20 फीट नीचे जा गिरी तेज रफ्तार बीएमडबलू

Share

टुकड़ो मे मिली ड्राइवर की लाश
नोएडा,03 सितम्बर 2022। ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस-वे पर शनिवार की सुबह एक बीएमडबलू स्पोर्ट्स कार अनियत्रित होकर एक्सप्रेस-वे से नीचे जा गिरी, जिसमे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक अन्य शख्स गभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि दुर्घटना इतना भयकर थी कि बीएमडबलू कार के परखच्चे उड़ गए. मृतक भरत का शव भी कई टुकड़ो मे मिला।
घटना थाना दनकौर क्षेत्र के गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास की है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह हरियाणा का रहने वाला भरत अपने दोस्त गौरव के साथ बीएमडबलू स्पोर्ट्स कार से आगरा की ओर यमुना एक्सप्रेस-वे से जा रहा था। जब बीएमडबलू कार गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास पहुची थी कि अनियत्रित होकर यमुना एक्सप्रेस-वे से 20 फीट नीचे जा गिरी।।
इस हादसे मे 20 साल के भरत की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, उसका दोस्त गौरव गभीर रूप से घायल हो गया। घायल का कैलाश अस्पताल मे उपचार चल रहा है। फिलहाल थाना दनकौर पुलिस ने शव को कबजे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।


Share

Check Also

जयपुर@ जयपुर हिट एंड रन मामले में तीन लोगों की मौत

Share मुआवजे को लेकर लोगों प्रदर्शन,आरोपी ड्राइवर को कांग्रेस ने किया निलंबितजयपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। …

Leave a Reply