अम्बिकापुर@शिवानी सोनी को राजीव गांधी अवार्ड से किया गया सम्मानित

Share

अम्बिकापुर,03 सितम्बर 2022(घटती-घटना)। सरगुजा जिले की रहने वाली शिवानी सोनी को सूरजपुर जिला में 01 सितंबर 22 को बिश्रामपुर के सनेह मिलान में राजीव गांधी अवार्ड से प्रेम नगर के विधायक खेलसहय द्वारा सम्मानित किया गया। वेसे तो शिवानी सोनी रहने वाली अम्बिकापुर सरगुजा çज़ला की है लेकिन उनका कहना है कि सरगुजा में 29 सितंबर 22 को राजीव गांधी अवार्ड समारोह हो गया था। लेकिन उनको वहा नही बुलाया गया। पिछले 3 साल से शिवानी सोनी को यह अवार्ड मिलता आ रहा है, लेकिन इस वर्ष उनको सरगुजा वासियो ने इस अवार्ड के लिए नहीं चुना उनका कहना है कांग्रेस की सरकार यहा भी है और सूरजपुर जिला में भी है लेकिन सूरजपुर की गोवरमेन्ट ने उन्हें सम्मानित किया।शिवानी सूरजपुर जिला के कोच पंकज डोंगरे का तथा सारे खेल अधिकारियों का तथा खेल संघ का दिल से धन्यवाद करती है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply