कोरबा@ग्राम झोरा पहुंचा हाथियों का झुंड,ग्रामीणों ने किया रतजगा

Share


कोरबा 02 सितम्बर 2022(घटती घटना)। कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज में मौजूद हाथियों के दल ने जहां भय फैला रखा है, वहीं नगर पंचायत छुरीकला क्षेत्र से लगे ग्राम झोरा में लगभग 17 हाथियों का दल 4 बच्चों सहित पिकनिक स्थल झोरा पहुंच गया। पहुंचे हाथियों के दल ने कोई जनहानि तो नहीं की और मकानों को नुकसान नहीं पहुंचाया लेकिन ग्रामीणों के बाड़ी और खेत में फसलों को नुकसान जरूर पहुंचाया है। पहुंचे हाथियों की चिंघाड़ सुनकर ग्रामीणों की नींद उड़ गई और भय मिश्रित कौतूहल का आलम रहा।हाथियों को गांव की तरफ आने से रोकने के लिए ग्रामवासी मुस्तैद रहे।हालांकि हाथियों ने गांव की तरफ रुख नहीं किया, लेकिन गांव में मौजूद खेत और बाडç¸यों में दस्तक देकर भूख शांत की। बाद में हाथियों का दल वापस जंगल की ओर लौटा तो ग्रामीणों ने राहत महसूस की। हाथियों के इस तरह आगे बढ़ते जाने और नगरीय क्षेत्र से लगे गांवों में दस्तक देने से हालात चिंताजनक बने हुए हैं। बता दें कि इससे पहले कोरबा शहर के भीतर हाथियों की दस्तक हो चुकी है। हाथियों के आने-जाने को जंगल में ही थाम सकने में वन विभाग नाकाम साबित हो रहा है। हाथियों के रहवास, उनके भोजन-पानी की व्यवस्था के लिए लाखों-करोड़ों रुपए फूंके तो जा रहे , लेकिन इनसे विकास हाथियों के रहवास और भोजन-पानी का नहीं बल्कि चंद लोगों का ही होता आ रहा है। अधिकारियों के पास कोई ठोस कार्ययोजना,दूरदर्शी निर्णय नहीं होने तथा इस समस्या को अब एक आम समस्या की तरह देखे जाने के नजरिए के कारण समाधान होता नहीं दिख रहा है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply