अम्बिकापुर@जेनिफर ने पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का मान बढ़ाया

Share

अम्बिकापुर 02 सितंबर 2022(घटती घटना)।, सरगुजा जिले की आदिवासी लड़की ने पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल हासिल कर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है। अंबिकापुर की रहने वाली जेनिफर खलखो एक गरीब परिवार से आती है। जिसकी पढ़ाई लिखाई अंबिकापुर के प्राइवेट स्कूल में चल रही है। इन्होंने जांजगीर-चांपा में आयोजित तीसरा छत्तीसगढ़ स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप बेंच प्रेस और डेड लिफ्ट में सब जूनियर और जूनियर में 102.5 के साथ दो गोल्ड मेडल हासिल किया है। वहीं जेनिफर खलखो पिछले एक साल में कई जगह पर जाकर पवार लिफ्टिंग में भाग लिया है। जिसमें कोलकत्ता में हुए नेशनल पावर लिफ्टिंग में सिल्वर मेडल हासिल किया था। वहीं अब असम के गुवाहाटी में नेशनल पावर लिफ्टिंग खेल के लिए जा रही है।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply