-संवाददाता-
बलरामपुर 02 सितम्बर 2022 (घटती घटना)।जिले के वाड्रफनगर अनुभाग में रेत के अवैध उत्खनन एवं भण्डारण के संबंध में शिकायत मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दीपक निकुंज के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग द्वारा जब्ती की कार्यवाही की गई। वाड्रफनगर के समीप मोरन नदी में अवैध रूप से रेत उत्खनन के संबंध में शिकायत मिल रही थी, जिस पर कार्यवाही करते हुए पिछले दिनों 02 ट्रैक्टरों पर कार्यवाही भी की गई थी। इसी तारतम्य में आज कैलाशपुर में लगभग 160 घन मीटर तथा करमडीहा ’ब’ में लगभग 150 घन मीटर अवैध भण्डारित रेत को जब्त कर ग्राम सरपंच के सुपुर्द किया गया तथा आगे की कार्यवाही हेतु खनिज विभाग को प्रकरण प्रेषित कर दी गई है। विदित हो कि राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं भण्डारण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …