फिर नजर आएगी सचिन-सहवाग की जोड़ी
रायपुर, 01 सितम्बर 2022। छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियो के लिए अच्छी खबर है. राजधानी रायपुर मे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेट 2022 का आयोजन किया जा रहा है. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेट मे कई दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी अपना दम दिखाते नजर आएगे.
कप्तान सचिन तेदुलकर, सहवाग समेत कई दिग्गज बल्लेबाज नजर आएगे. शहीद नारायण सिह क्रेकिट स्टेडियम की पिच पर खेलते नजर आएगे. मिली जानकारी के अनुसार रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेट 2022 मे रायपुर के शहीद वीर नारायण सिह क्रिकेट स्टेडियम मे भारत के दो मैच खेले जाने है.
बता दे कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज के दूसरे सीजन के मैच रायपुर मे होगे. इसमे फाइनल, सेमीफाइनल समेत 4 अन्य मैचो की मेजबानी रायपुर करेगा. आयोजको ने शेड्यूल जारी किया है. 10 सितबर से 1 अक्टूबर तक मुकाबले होगे. रायपुर के अलावा कानपुर, इदौर ,देहरादून मे भी मुकाबले होगे. इडिया लीजेड्स क्रिकेट टीम की कप्तानी सचिन तेदुलकर करेगे. सीरीज मे 8 देशो की टीमे हिस्सा लेगी.
कप्तान सचिन तेदुलकर, हरभजन, इरफान पठान, युवराज सिह, सहवाग समेत कई दिग्गज बल्लेबाज नजर आएगे. मैच शहीद नारायण सिह क्रेकिट स्टेडियम मे इडिया लीजेड्स क्रिकेट टीम की कप्तानी सचिन तेदुलकर करेगे. सीरीज मे 8 देशो की टीमे हिस्सा लेगी, जिसमे भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलका, वेस्टइडीज, दक्षिण अफ्रीका, बाग्लादेश और इग्लैड की टीम शामिल है.
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …