नई दिल्ली, 01 सितम्बर 2022। “अन्डरवर्ल्ड डॉन दाऊद ईब्राहीम” और उसके ‘डी’ कपनी गैग से जुड़े लोगो के बारे मे जानकारी देने वालो को अब इनाम मे नकद राशि दी जाएगी। ये घोषणा राष्ट्रीय जाच एजेसी ने की है. दाऊद ईब्राहीम को धर दबोचने एनआईए ने 25 लाख के इनाम का ऐलान किया है.
जाच एजेसी ने इब्राहिम के करीबी शकील शेख उर्फ छोटा शकील पर 20 लाख रुपये और हाजी अनीस उर्फ अनीस इब्राहिम शेख, जावेद पटेल उर्फ जावेद चिकना और इब्राहिम मुश्ताक अदुल रज्जाक मेमन उर्फ टाइगर पर 15-15 लाख रुपये का नकद इनाम देने की भी घोषणा की है।
एनआईए के मुताबिक, दाऊद इब्राहिम का गिरोह हथियार, विस्फोटक, ड्रग्स और नकली भारतीय मुद्रा नोट की तस्करी के लिए भारत मे इकाई की स्थापना करने की कोशिश मे लगा है और पाकिस्तानी एजेसियो और आतकी सगठनो के साथ मिलकर आतकी हमले करने की फिराक मे है।
