रायपुर,31 अगस्त 2022। लोक निर्माण, गृह, जेल, पर्यटन एव कोरिया जिले के प्रभारी मत्री ताम्रध्वज साहू ने आज कोरिया जिला प्रवास पर कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे जिला स्तरीय अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ के जिले मे क्रियान्वयन की जानकारी लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होने मुख्य रूप से शासन की नई स्थानातरण नीति पर चर्चा की। उन्होने बैठक मे उपस्थित सभी प्रशासनिक अधिकारियो को स्थानातरण नीति के नियमो की विस्तार से जानकारी दी और नियम अनुसार जिला स्तरीय स्थानातरण के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
बैठक मे प्रभारी मत्री साहू ने कहा कि सभी प्रस्ताव नई स्थानातरण नीति मे उल्लेखित नियमो के आधार पर होने चाहिए। वरीयता क्रम एव ट्रासफर प्रतिशत के सबध मे भी उन्होने अधिकारियो को निर्देशित किया। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बैठक मे विभागीय योजनाओ और कार्यो पर जिले की प्रगति की जानकारी प्रस्तुत की। मुख्यमत्री सुपोषण अभियान के तहत सुपोषण टिफिन की पहल की जानकारी दी जिसे प्रभारी मत्री ने भी जाना और सराहा। इसी तरह कलेक्टर ने कृष्ण कुज, जिले मे अल्प व अति वृष्टि की स्थिति, गोधन न्याय योजना, गिरदावरी, राजीव गाधी भूमिहीन कृषि मजदूर योजना, सी मार्ट, रेन वाटर हार्वेस्टिग, मुख्यमत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, धन्वतरि मेडिकल स्टोर, आश्रम-छात्रावासो के शत-प्रतिशत निरीक्षण की जानकारी दी।
बैठक मे ससदीय सचिव एव बैकुठपुर विधायक अम्बिका सिहदेव, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एव भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन के सचालक एव मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल, महापौर चिरमिरी कचन जायसवाल, कलेक्टर कुलदीप शर्मा, एसपी त्रिलोक बसल, ओएसडी पीएस ध्रुव, वनमडल अधिकारी बैकुठपुर एम्यूतेम्सु आओ, वनमडल अधिकारी मनेन्द्रगढ़ लोकनाथ पटेल एव सीईओ जिला पचायत कुणाल दुदावत के साथ ही बैठक मे कोरिया जिले के सभी विभागो के जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …