रायपुर , 30 अगस्त 2022। नगरीय प्रशासन मत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने हैदराबाद प्रवास के दौरान वहा कचरा निपटान तकनीक का अवलोकन किया। हैदराबाद के इटीग्रेटेड एमएसडबल्यू लिमिटेड (री सस्टेने बिलिटी लिमिटेड की सहायक कपनी) द्वारा वहा 7000 मीट्रिक टन कचरे का निपटान किया जा रहा है। यह कपनी कचरे से 24 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर रही है। कपनी द्वारा कप्रेस्ड बायो गैस सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा अत्याधुनिक तरीके से खाद का निर्माण किया जा रहा है।
मत्री डॉ. डहरिया ने निर्माण और विध्वस अपशिष्ट प्रक्रिया सुविधा जानने पहुचे। सी एड डी क 500 मीट्रिक टन कचरा सभालती है और रेत जैसे विभिन्न उत्पादो कर्ब स्टोन्स, ककड़ आदि का उत्पादन करती है। उन्होने कपनी के विजन एव पर्यावरण सेवाओ की जानकारी ली। इस अवसर पर रायपुर नगर निगम के आयुक्त मयक चतुर्वेदी, आर.एम.सी. अरूण साहू, सूडा के अधिकारी आशीष टिकरहा और नितेश शर्मा भी मौजूद थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …