जम्मू@जम्मू कश्मीर मे काग्रेस को लगा तगड़ा झटका

Share

पार्टी से 64 नेताओ ने दिया इस्तीफा
जम्मू, 30 अगस्त 2022। काग्रेस पार्टी की मुश्किले कम होने का नाम ही नही ले रही है। इस बीच जम्मू कश्मीर से खबर आ रही है कि पार्टी से 64 लोगो ने इस्तीफा दे दिया है। इन नेताओ मे पूर्व डिप्टी सीएम भी शामिल है।
इस्तीफा देने के बाद राज्य के पूर्व उपमुख्यमत्री और काग्रेस के वरिष्ठ नेता तारा चद ने स्पष्ट कहा कि काग्रेस हाईकमान किसी की नही सुनती। लोगो तक जो बात पहुचनी चाहिए पार्टी वह पार्टी प्रोजेक्ट नही कर पाई। इस वजह से इन नेताओ ने पार्टी छोड़ दी है और सभी ने गुलाम नबी आजाद को समर्थन दिया है।
इन दिग्गज नेताओ ने छोड़ी पार्टी-तारा चद के अलावा पूर्व मत्री चौधरी घारूराम, अबदुल मजीद वानी, मनोहर लाल शर्मा, पूर्व विधायक बलवान सिह समेत अन्य कई बड़े नेता और कार्यकर्ता ने भी पार्टी छोड़ दी है।
बता दे कि इससे पहले जम्मू कश्मीर विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष गुलाम हैदर मलिक समेत काग्रेस के चार नेताओ तथा पार्टी के 12 प्रमुख कार्यकर्ताओ ने भी काग्रेस छोड़ने का ऐलान किया था। सभी अब गुलाम नबी को सर्थन देने की बात कह रहे है।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply