रायपुर@युवा काग्रेस ने महगाई को लेकर निकाली रैली,

Share

प्रदर्शनी मे नरेद्र मोदी और निर्मला सीतारमण का पोस्टर लगाकर किया विरोध
रायपुर, 29 अगस्त 2022।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे आज युवा काग्रेस द्वारा मोदी की महगाई की झाकी निकाली गई. इस झाकी मे तमाम तरीके की वस्तुओ को प्रदर्शित करके उनके वर्तमान मूल्य और पिछले कुछ वर्षो मे किस तरीके से मूल्य मे वृद्धि हुई है उन कीमतो को लिखकर शहर मे झाकी निकाली. जो शहीद स्मारक भवन से लेकर घड़ी चौक होते हुए कोतवाली चौक मे समाप्त हुई.
इस कार्यक्रम के दौरान सैकड़ो युवा काग्रेस के साथी सड़क पर वस्तुओ का मूल्य पोस्टर पहनकर सड़क मे नारेबाजी करते हुए युवा काग्रेस के द्वारा इस महगाई की झाकी को निकाला गया. मोदी की महगाई झासी मे तमाम वस्तुओ की प्रदर्शनी की गई. जैसे कि पेट्रोल-डीजल के पप बनाए गए घर मे खाने वाला तेल, नमक, गैस सिलेडर, स्टेशनरी, चावल, आटा सभी प्रकार की चीजो को इस प्रदर्शनी मे झाकी के रूप मे निकाला गया. साथ ही साथ नरेद्र मोदी को प्रदर्शनी मे जादू टोना करते हुए बाबा के रूप मे उनका पोस्टर लगाया गया और महगाई की डायन के रूप निर्मला सीतारमण और तमाम केद्रीय मत्रिमडल को शामिल किया गया.
युवा काग्रेस के आकाश शर्मा ने कहा कि, आज देश मे महगाई अपने चरम सीमा को पार कर चुकी है. मध्यम वर्ग के परिवार और गरीब आज महगाई की मार से जूझ रहे है. इस महगाई से सभी लोग परेशान है और आज हमने लोगो को जागरुक करने के लिए एक साकेतिक रूप से झाकी का आयोजन किया, जिसमे हमने तमाम प्रकार की चीजो को प्रदर्शित किया जो लगातार महगी होती जा रही है. इसको लेकर आज हमने पूरे रायपुर शहर मे इस झाकी की प्रदर्शनी की और पैदल चलकर नरेद्र मोदी महगाई कम करो के नारे लगाते हुए हमने और सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ झाकी निकाली. इस झाकी मे घर मे उपयोग मे आने वाली चीजो को लेकर बच्चो के पेन कॉपी पुस्तक से लेकर आटा, तेल, पेट्रोल जो रोजमर्रा की चीज है, वो महगी हो गई है.


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply