आरोपी को फासी देने की माग,144 धारा लागू
झारखड, 29 अगस्त 2022। सिरफिरे प्रेमी द्वारा मौत की बलि चढ़ी अकिता ने 5 दिन बाद दम तोड़ दिया। 16 वर्षीय अकिता जिदगी की जग हार गई। झारखड के दुमका मे आज सुबह अकिता का अतिम सस्कार कर दिया गया। अतिम यात्रा कड़ी सुरक्षा मे निकाली गई। रविवार की सुबह जब मौत की सूचना जैसे ही मिली तो लोगो मे आक्रोश का माहौल बना रहा घटना के विरोध मे जगह-जगह प्रदर्शन होने लगे लोग दुकाने बद कर दी गई, गुस्साए लोग सड़को पर उतर गए और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपी को फासी देने की माग करने लगे। अकिता हत्याकाड को लेकर राजनीति भी गरमा गई है। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए 144 धारा लागू कर दी गई।
अकिता ने अपने बयान मे कहा,
मौत से पहले अकिता ने अपने बयान मे कहा था की ” पिछले दस-पद्रह दिन से वह मेरा पीछा कर रहा था। जब भी मै स्कूल या ट्यूशन के लिए जाती, वह मेरा पीछा करता। हालाकि, मैने कभी उसकी हरकतो को सीरियसली नही लिया, लेकिन उसने कही से मेरे मोबाइल का नम्बर जुगाड़ लिया था। उसके बाद अक्सर मुझे फोन करके मुझसे दोस्ती करने का दबाव बनाने लगा। और साथ ही ये भी धमकी दी अगर मै उसकी बात नही मानूगी तो वह मुझे और मेरे परिवार वालो को मार देगा।
गिरफ़्तारी के वक्त हसता हुआ दिखाई दिया आरोपी
23 अगस्त को अकिता अपने कमरे मे सो रही थी। कमरे का दरवाजा तो लॉक था, लेकिन खिड़की खुली थी। यह देख शाहरुख ने खिड़की से पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। अकिता की चीख पुकार सुनकर घर वाले आए और जैसे तैसे आग बुझाकर उसे दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कराया। वहा पता चला कि अकिता को इटरनल इजरी आई है। बेहतर इलाज के लिए अकिता को राची रिम्स रेफर कर दिया गया। राची रिम्स मे इलाज के दौरान अकिता की मौत हो गई। आरोपी शाहरुख को हिरासत मे ले लिया गया है, लेकिन पुलिस जब आरोपी को गिरफ्तार कर ले जा रही थी। तो वह हसता हुआ दिखाई दे रहा था। उसे देख ऐसा नही लग रहा था कि उसे किसी बात का अफसोस है।
Check Also
इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे
Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …