नई दिल्ली @ बाबुल सुप्रियो ने लोकसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा

Share


नई दिल्ली ,19 अक्टूबर 2021 (ए)। केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद आसनसोल सांसद बाबुल सुप्रियो ने नाराजगी के कारण भाजपा का साथ छोड़ दिया था। पिछले दिनों वह अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस का दामन शामिल हुए थे।
तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद उनपर लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने का दबाव बढ़ता जा रहा था। इन सबके बीच भाजपा के पूर्व नेता बाबुल सुप्रियो ने आज लोकसभा के सदस्य से औपचारिक तौर पर इस्तीफा दे दिया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात के बाद बाबुल सुप्रियो ने अपना इस्तीफा सौंपा। इस्तीफा देने के बाद बाबुल सुप्रियो ने अपने प्रति विश्वास व्यक्त करने के लिए पूर्व पार्टी भाजपा का भी आभार प्रकट किया।जिस पार्टी के लिए उन्होंने सात साल मेहनत की तो पार्टी छोड़ते वक्त दिल व्यथित था। वह पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जे.पी. नड्डा और राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त करते हैं।


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply