बिलासपुर@गाव की जमीन पर मिले बाघ के पजो के निशान,ग्रामीणो मे दहशत का माहौल

Share


बिलासपुर, 28 अगस्त 2022। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोटा बलॉक मे इन दिनो बाघ की दहशत देखी जा रही है। करखा ग्राम पचायत के आश्रित ग्राम जोगीपुर-जोगिया मे दो दिनो से बाघ देखा जा रहा है, जिससे लोगो मे दहशत है। मुगेली जिला इससे बिल्कुल सटा हुआ है, इसके चलते यहा के ग्रामीण भी खौफ के साए मे जीने को मजबूर है। ग्रामीणो ने कई जगहो पर बाघ के पजो के निशान देखे, जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियो को सूचना दी गई। वन अमला मौके पर पहुचा और पजो के निशान को देखकर गाव मे बाघ के होने की पुष्टि की। इधर वनकर्मियो के हड़ताल पर होने की वजह से दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियो के भरोसे ही बाघ के मूवमेट की निगरानी की जा रही है, जिससे ग्रामीणो मे गुस्सा है। गाववालो ने कहा कि एक तरफ बाघ के आसपास होने से वे डर के साए मे जी रहे है।
कभी भी कुछ भी हो सकता है और इधर वनकर्मी हड़ताल पर है। उन्होने कहा कि लोगो के साथ-साथ मवेशियो को भी खतरा है। जिस जगह पर बाघ (भ्ढ्ढत्रश्वक्र) देखे जाने की जानकारी मिल रही है, वो जगह बिलासपुर वन विकास निगम का बताया जा रहा है। वही पास मे ही अचानकमार टाइगर रिजर्व (मुगेली) का बफर जोन भी लग जाता है, ऐसे मे आशका जताई जा रही है कि जिस टाइगर के पग मार्क गाव मे मिल रहे है, वो वही से यहा आया होगा। इधर पूरे मामले मे अचानकमार टाइगर रिजर्व (्रभ्क्र) प्रबधन और बिलासपुर वनमडल के अधिकारियो की गभीर लापरवाही भी सामने आ रही है। अभी तक दोनो मे से कही के भी अधिकारियो ने गाव का दौरा कर हालात का जायजा नही लिया है।
कुछ महीने पहले मिला था बाघ के शावक का शव
कुछ महीने पहले ही इस इलाके से लगे जगल मे बाघ के शावक की सदिग्ध परिस्थितियो मे लाश मिली थी, जिस पर वन विभाग ने जमकर लीपापोती की थी। ऐसे मे इस बार जिम्मेदारो द्वारा की जा रही लापरवाही से वन विभाग की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे है।
फोन तक नही
उठा रहे अधिकारी
पूरे मामले मे अचानकमार टाइगर रिजर्व प्रबधन, वन विकास निगम बिलासपुर, वनमडल अधिकारी बिलासपुर तीनो की भूमिका सवालो के घेरे मे है। गाववालो ने बताया कि तीनो विभाग के प्रमुखो से बात करने की कोशिश उन्होने की, लेकिन कोई भी अधिकारी फोन नही उठा रहा है। जब दैनिक भास्कर की टीम ने भी तीनो विभाग के अधिकारियो से फोन लगाकर सपर्क करने की कोशिश की, तो इन अधिकारियो ने फोन तक रिसीव नही किया।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply