अम्बिकापुर@नर्सिंग स्टाफ भी आज से अधिकारी-कर्मचारी के आंदोलन में होंगे शामिल

Share


अम्बिकापुर,28 अगस्त 2022 (घटती-घटना)।. महंगाई व गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। रविवार को हड़ताल का 7वां दिन है। अधिकारी कर्मचारियों के हड़ताल से शासकीय काम कार्य काफी प्रभावित हो रहे हैं। वहीं 29 अगस्त से मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल के समस्त नर्सिंग स्टाफ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के आंदोलन का समर्थन करते हुए हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। आंदोलन पर जाने से पूर्व समस्त नर्सिंग स्टाफ ने हड़ताल पर जाने की लिखित जानकारी मेडिकल कॉलेज के डीन, एमएस व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दे दी है। सोमवार से नर्सिंग स्टाफों के हड़ताल पर चले जाने से मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्था चरमराने की उम्मीद है। अस्पताल की आपातकालीन व्यवस्था विगड़ सकती है। वहीं अस्पताल प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था बनाए जाने की बात कही जा रही है।


Share

Check Also

बिलासपुर@ कलेक्टर ने इंजेक्शन से गर्भपात मामले की रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी

Share बिलासपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सिम्स में गलत इंजेक्शन के चलते हुए …

Leave a Reply