अम्बिकापुर@दो ज्वेलरी दुकानों में चोरी की कोशिश करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Share

अम्बिकापुर,28 अगस्त 2022 (घटती-घटना)।. गांधीनगर पुलिस ने दो चोर को गिरफ्तार किया है। 27 अगस्त की देर रात एक आरोपी द्वारा थाना क्षेत्र के एक ज्वेलर्स दुकान में चोरी की प्रयास की जा रही थी। दुकान संचालक के लड़का द्वारा दुकान में लगे सीसीटीवी को अपने मोबाइल के माध्यम से चेक किया तो दुकान में चोरी की प्रयास करते एक युवक नकाब पहन कर दिखा। दुकान संचालक द्वारा पहुंचते ही दोनों आरोपी फरार हो गए थे। रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार गांधीनगर थाना क्षेत्र निवासी चंद्रकिशोर सोनी का न्यू राज ज्वेलर्स की दुकान है। दुकान संचासलक 27 अगस्त की रात 10 बजे दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। रात करीब 1:40 बजे दुकान संचालक का लड़का दुकान में लगे सीसीटीवी को मोबाइल के माध्यम से चेक किया, जो दुकान में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा नकाब पहनकर, दुकान का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास कर रहा था। प्रार्थी द्वारा देख लेने पर आरोपी मौके से भाग गया था। दुकान संचालक की रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस द्वारा घटनास्थल एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया गया। आरोपियों के हुलिया एवं पहने कपड़े के आधार पर पुलिस ने हुबलाल और रामसकर निवासी उत्तर प्रदेश हिरासत में लिया गया। दोनों सुभाषनगर किराए के रूम रहकर काम करते हैं। आरोपियों से पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा ज्वेलर्स दुकान में चोरी करने की घटना को स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सब्बल भी जब्त किया गया है। आरोपियों द्वारा 26 अगस्त को भी गांधीनगर के राधे कृष्ण ज्वेलर्स दुकान में चोरी करने का प्रयास कया गया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर मो. कलीम खान, विनय सिंह, नवल किशोर दुबे, आरक्षक प्रवीण सिंह, अमृत सिंह शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply