कोलकाता@सीबीआई ने कई ठिकानो पर की छापेमारी

Share

अनुब्रत के करीबी तीन लोग गिरफ्तार
कोलकाता , 17 अगस्त 2022।
सीबीआई ने शनिवार को पश्चिम बगाल के बीरभूम जिले मे पिछले साल हुए विधानसभा चुनावो के बाद हुई हिसा के सिलसिले मे कई स्थानो पर छापेमारी की। इस दौरान तृणमूल काग्रेस के जिलाध्यक्ष अनुब्रत मडल के करीबी माने जाने वाले तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया। मडल को इस महीने की शुरुआत मे पशु तस्करी मामले मे गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वह जेल मे है।
अधिकारियो ने कहा कि सीबीआई द्वारा इलाके मे उनके घरो पर छापेमारी के बाद तीन लोगो को ककलिताला से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के लिए बोलपुर से तीन और लोगो को हिरासत मे लिया गया था। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीन लोगो ने विधानसभा चुनाव के बाद जिले मे हुई हिसा मे शामिल होने के लिए लोगो को उकसाया था। वे अनुब्रत मडल के बहुत करीबी है। वे सीधे तौर पर घरो मे तोड़फोड़ मे शामिल थे और उनके खिलाफ कई शिकायते है। उन्होने कहा कि उन्हे उनके घरो से सीबीआई के कैप कार्यालय ले जाया गया और घटो पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply