गोवा@सोनाली फोगाट हत्याकाड मे पुलिस का खुलासा

Share

सुधीर और सुखविदर ने कबूला ड्रग्स देने की बात,अब तक 4 गिरफ्तार
गोवा ,27 अगस्त 2022।
भाजपा नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत के मामले मे गोवा पुलिस जाच मे जुट गई है. वही, अब खबर है कि गोवा पुलिस ने कर्लीज क्लब के मालिक और एक ड्रग पैडलर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कर्लीज क्लब के बाथरूम से ड्रग्स भी बरामद किया है. इस बात की पुष्टि गोवा के ढ्ढत्र ओमवीर बिश्नोई ने की है. इस मामले मे अब तक सुधीर सागवान और सुखविदर समेत 4 की गिरफ्तारी हो चुकी है.
वही गोवा पुलिस को जाच मे पता चला है कि जो ड्रग्स सुधीर और सुखविदर ने खरीदा था. 22 अगस्त की शाम को होटल के बाहर ड्रग्स पैडलर ने लाकर इनको दिया था. चारो आरोपियो का मेडिकल करवाकर उन्हे आज कोर्ट मे पेश करके रिमाड पर लिया जाना है. पुलिस चारो आरोपियो से पूछताछ करेगी. पुलिस यह जानने का प्रयास करेगी कि आखिर इनकी मुलाकात कैसे हुई और ये ड्रग कहा से लाया गया.
सोनाली हत्याकाड मे गोवा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस को जाच मे पता चला है कि जो ड्रग्स सुधीर और सुखविदर ने खरीदा था. 22 अगस्त की शाम को द ग्रैड लियोनी रिजॉर्ट और होटल के बाहर ड्रग्स पैडलर ने लाकर इनको दिया था.
मिली जानकारी के मुताबिक ड्रग्स पैडलर ने इनसे कैश मे पासे लिए थे. नार्थ गोवा की वागातौर बीच के पास से एक एटीएम से कैश निकाला गया था. ड्रग्स कितना लिया गया और कितना पेमेट किया गया, इसकी जानकारी भी पुलिस निकालने मे जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक ये ड्रग्स पैडलर पहले से सुधीर या सुखविदर को जनता था या इनका कॉन्टैक्ट चडीगढ़ के किसी पैडलर्स ने करवाया, इसकी भी जानकारी मे पुलिस जुटी हुई है।
ड्रग्स देने की बात भी कबूली
गोवा के ष्ठत्रक्क जसपाल सिह के मुताबिक सुधीर और सुखविदर ने माना कि उन्होने 22 अगस्त की रात सोनाली को जबरदस्ती ड्रग दिया था. उन्हे लिम्डि मे मिलाकर केमिकल दिया गया था. ड्रग की ओवरडोज से सोनाली की तबीयत बिगड़ी तो दोनो उन्हे वॉशरूम मे ले गए. दोनो सोनाली के साथ दो घटे वॉशरूम मे ही बैठे रहे. सोनाली फोगाट का शुक्रवार दोपहर साढ़े 12 बजे हिसार मे अतिम सस्कार कर दिया गया. इस दौरान बड़ी सख्या मे लोग ‘सोनाली अमर रहे’ और ‘सोनाली के कातिलो को फासी हो’ के नारे लगाते नजर आए।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply