अम्बिकापुर, 27 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। दर्रीपारा जेल तालाब व मंदिर के पास एक उत्पाती बंदर ने शनिवार की सुबह से लोगों को परेशान कर रखा था, जिससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही थी। बंदर कुत्ते के तीन छोटे बच्चों को काटकर जख्मी करने में लगा था। इसकी आवाज सुनकर अलसुबह पांच बजे लोग घरों से निकले तो सामने उत्पाती बंदर को देख उनके होश उड़ गए। यहां आसपास रहने वाले लोग भी बंदर की हरकत देख खतरा महसूस कर रहे थे। सभी अपने बच्चों को घर के अंदर सुरक्षित कर बंदर के चंगुल से कुत्ते के बच्चों को बचाने की कोशिश करने में लगे थे। कुछ लोगों ने इसकी सूचना बेजुबान संस्था को दी। सूचना मिलने पर संस्था के अध्यक्ष सुधांशु शर्मा व तरुण यादव मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर पहले कुत्ते के बच्चों को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान बंदर ने संस्था के कुछ सदस्यों को भी जख्मी की दिया। काफी मशक्कत के बाद बंदर के चंगुल से कुत्ते के बच्चों को छुड़ाने में सफलता मिली। बंदर ने एक कुत्ते के बच्चे को जख्मी कर दिया है, दो स्वस्थ हैं। इसके बाद मोहल्ले के लोगों के संयुक्त प्रयास से बंदर को इलाके से भगाया गया। घायल कुत्ते के बच्चे को बेजुबान संस्था द्वारा डॉग सेल्टर में रखा गया है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …