अम्बिकापुर@ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी मिल रही अब उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की सुविधाःश्री सिंहदेव

Share


स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव नवीन स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल का किया अवलोकन

अम्बिकापुर, 27 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टीएस सिंहदेव शनिवार को नवीन स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय केशवपुर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्कूल के शिक्षकां, विद्यार्थियों व ग्रामवासियों को स्वामी आत्मनाद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलने पर बधाई दी और इस स्कूल को एक उदाहरण के रूप में उन्नत करने की बात कही। मुख्यमंत्री श्री भूपश बघेल के द्वारा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में की गई घोषणा के तहत केशवपुर में इस वर्ष स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किया गया है। इस वर्ष 10 वी तक की पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम से होगी। अगले वर्ष हायर सेकेण्डरी की कक्षाएं शुरू होंगी। स्कूल भवन में अतिरिक्त कक्ष व अन्य संसाधनों के लिए डीएमएफ मद से 58 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। विद्यार्थियों के प्रवेश व शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है।
श्री सिंहदेव ने कहा कि हमारी सरकार ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम के उत्कृष्ट स्कूल में पढ़ने का अवसर देने के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शुरू की है। इससे दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामीण बच्चों को भी निःशुल्क रूप से उच्च गुणवत्ता के अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाई करने की सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि केशवपुर में शुरू हुए स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल को जिले का सबसे उत्कृष्ट विद्यालय बनाए और इसकी जिम्मेदारी यहां के शिक्षक, विद्यार्थी और ग्रामवासियों की है। संसाधनों के लिए राशि हेतु विधायक मद से सहायता की जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चे शिक्षा को केवल नौकरी पाने का साधन न माने बल्कि जीवन मे आगे बढ़ने के लिए जरूरी कौशल के रूप में ग्रहण करें। शिक्षा व्यक्ति को एक जिम्मेदार नागरिक बनाता है। किसी भी देश की प्रगति का पैमाना शिक्षा ही है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग विद्यार्थियों में अलग-अलग प्रतिभाएं होती है। अपने अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने के प्रयास करें और उसी क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे तो निश्चित ही सफल होंगे।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता, पार्षद श्री शैलेन्द्र सोनी, एसडीएम श्री प्रदीप साहू, सीएमएचओ डॉ पीएस सिसोदिया, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे, जनपद सीईओ श्री एसएन तिवारी, सहायक परियोजना अधिकारी श्री रमेश सिंह, श्री रविशंकर पांडेय सहित स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक, विद्यार्थी व ग्रामवासी उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply