राजगढ़@बाढ़ आने पर सचालक गौशाला मे ताला लगाकर चला गया

Share

बहने से 25 गौवश की मौत
सचालक सहित तीन पर एफ आईआर,दो गिरफ्तार,एक फरार
राजगढ़, 26 अगस्त 2022
। मध्यप्रदेश के राजगढ़ की एक गौशाला से बड़ी लापरवाही सामने आई है। राजगढ़ जिले के तलेन थाना क्षेत्र की निद्रा खेड़ी गाव की प्रीतम गौशाला की गाये बाढ़ के पानी मे बह गई। बाढ़ की चपेट मे आने से 25 गायो की मौत हो गई। बाढ़ का पानी उतरने के तीन दिन बाद खेत, नदी किनारे, झाडि़यो और पेड़ पर से 25 गायो के शव पुलिस और प्रशासन को मिले। मामले को लेकर हिन्दू सगठन के कार्यकर्ताओ मे गुस्सा है। शिकायत के बाद तलेन पुलिस ने तीन लोगो पर मामला दर्ज कर दो लोगो को गिरफ्तार किया है। मृत सभी गायो को गड्ढा खोदकर दफन कर दिया है।
बताया जा रहा है कि राजगढ़ जिले के तलेन के समीप निद्राखेड़ी गाव मे प्रीतम राजपूत उर्फ प्रीतम महाराज द्वारा प्रीतम गौशाला का सचालन किया जाता है। वहा करीब 100 गाये थी। राजगढ़ मे लगातार बारिश के कारण उगल नदी मे आई बाढ़ के कारण गौशाला के सचालक और कर्मचारी गौशाला मे बाहर से ताला लगाकर चले गए। जिसके कारण गौशाला की गाय नदी के पानी मे बह गई। बुधवार को थाना प्रभारी उमेश मुकाती, नायब तहसीलदार और नगर पालिका सीएमओ को सूचना मिली कि गौशाला से आधे किलोमीटर की दूरी पर 25 गायो के शव पड़े है।
जिसके के बाद पुलिस और प्रशासन के साथ हिन्दू सगठन के लोगो ने गायो के शव बरामद कर उनका पोस्टमार्टम करवाकर उन्हे दफन करवाया। शवो मे 23 बड़ी गाय व 2 छोटे बछड़े थे।
पुलिस ने लोगो की शिकायत के बाद गौशाला सचालक प्रीतम महाराज सहित दो अन्य कर्मचारियो पर स्नढ्ढक्र दर्ज की है । इस मामले मे दो लोगो की गिरफ्तारी हो गई है। प्रीतम महाराज अभी फरार है।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply