अम्बिकापुर@बौरीपारा के हीरा हार्डवेयर गली में बड़ी नाली निर्माण की कवायद शुरू

Share

अम्बिकापुर, 26 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। स्वाथ्यमंत्री टीएस सिंह देव के निर्देश के बाद बौरीपारा के हीरा हार्डवेयर गली में बड़ी नाली निर्माण की कवायद शुरू हो गयी है। नगरनिगम के निर्माण विभाग का अमला पानी के बहाव के अनुरूप नाली बनाने के लिए सर्वे शुरू कर दिया है। हीरा हार्डवेयर गली में बरसात का पानी घरों में घुस जाता है।बुधवार की रात हुई मूसलाधार बारिश के चलते 40 से ज्यादा घरों में पानी भर गया।कई घरों के बर्तन और अन्य सामान बहने लगे। जल भराव की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे स्वस्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव,श्रम कल्याण मण्डल अध्यक्ष शफी अहमद,महापौर डॉ अजय तिर्की को वार्ड के छाया पार्षद रजनीश सिंह और वार्ड के लोगो ने वस्तुस्थिति से अवगत करा बड़ी नाली बनवाने की मांग की थी।स्वस्थ्य मंत्री सिंह देव ने इसके लिए 10 लाख रुपये अपने मद से देने की घोषणा कर जल्द काम शुरू कराने कहा था। उनके निर्देश के बाद आज निगम की टीम ने सर्वे कर प्राकलन तैयार करने का कम शुरू कर दिया।स्वस्थ्य मंत्री ने वार्डवासियों की मांग पर सामुदायिक भवन में स्वस्थ्य केंद्र खोलने का आश्वासन दिया है।इस दौरान संतोष सिंह, अरुण सिंह, मनीष सिंह, विजय गुप्ता, आकाश गुप्ता,एकलव्य सिंह, प्रिंस जायसवाल, राहुल तिवारी, सत्यम पांडेय, आयुष सोनी, जिशान खान, वैभव पांडेय, सिद्धार्थ सिंह मौजूद थे।


Share

Check Also

जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप

Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …

Leave a Reply