रायपुर, 25 अगस्त 2022। बीते बुधवार को भाजयुमो द्वारा बेरोज़गारी के मसले पर हल्ला बोल आदोलन किया गया। आदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियो को नियत्रित करने एव किसी प्रकार की अनहोनी को रोकने बड़ी सख्या मे पुलिसबल को भी तैनात किया गया। अब भाजयुमो के इस प्रदर्शन से कुछ वीडियो निकल कर वायरल हो रहे है, जिसमे भाजयुमो कार्यकर्ताओ को पुलिस कर्मियो के साथ बदसलूकी करते और उनपर हाथ उठाते देखा जा सकता है। जिसके बाद राजधानी पुलिस द्वारा शहर के अलग-अलग थानो मे पुलिसकर्मियो से मारपीट, सरकारी कार्य मे बाधा पहुचाने, वाहनो के तोड़फोड़ और लाठीचार्ज के लिए उकसाते हुए अपशबदो का प्रयोग करने पर नामजद और अज्ञात कार्यकर्ताओ पर एफआईआर दर्ज की है।
बता दे कि कल बुधवार को भाजपा की युवा विग भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा हल्लाबोल आदोलन राजधानी मे किया गया भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, सरोज पाडेय, रमन सिह, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चद्राकर, राजेश मूणत समेत प्रदेश के कई बड़े भाजपा नेता मौजूद थे। वही भाजपा के इस प्रदर्शन से निपटने प्रशासन द्वारा बड़ी सख्या मे बैरिकेटिग और पुलिस बल की तैनाती की गयी थी।
इन पर दर्ज हुए एफआईआर
राजधानी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के कोतवाली थाने मे अब तक 2 और सिविल लाइन थाने मे 4 एफआईआर दर्ज हुए है। जिनमे प्रदर्शन के दौरान ओसीएम चौक के पास जगदलपुर के अविनाश श्रीवास्तव, आनद झा एव अन्य के विरुद्ध लाठीचार्ज के लिए उकसाते हुए गाली अपशबदो का प्रयोग एव पुलिस से अभद्रता करने एव धक्का देने पर कोतवाली मे अपराध दजऱ् किया गया है।
ओसीएम चौक के पास ही तुषार चोपड़ा एव अन्य के द्वारा पुलिस से अभद्रता करने, मारपीट करने, शासकीय कार्य मे बाधा डालने पर कोतवाली थाना मे अपराध दजऱ् किया गया है।
पचशील नगर मे बैरिकेड के पास शुभम गुप्ता निवासी अकलतरा, सोनू सिह निवासी अकलतरा, रवि पाडे निवासी जाजगीर चापा, नरोतम गव्हेल निवासी मालखरोदा, सुमित पाडे निवासी अकलतरा, राजकुमार चद्रा निवासी जाजगीर,गिरधर गोपाल चद्रा निवासी जयजयपुर, मनोज कुमार साहू निवासी जय जयपुर, करण कुमार यादव निवासी अकलतरा, सुनील सिह निवासी अकलतरा एव अन्य के द्वारा तोड़फोड़, अभद्रता, पुलिस कर्मचारियो को धक्का देने, शासकीय कार्य मे बाधा पहुँचाने, पुलिस अधिकारियो को चोट कारित करने पर थाना सिविल लाईस मे अपराध दजऱ् किया गया है।
शहीद भगत सिह चौक पर निखिल सिह राठौर निवासी भानूप्रतापपुर ,राज कमल राठौर निवासी सक्ती ,सतनाम सिह निवासी रायगढ़, सूरज शर्मा निवासी रायगढ़ ,मयूरेश केसरवानी निवासी सारगढ़ ,आलोक पटेल निवासी डभरा चद्रपुर एव अन्य के द्वारा तोड़फोड़ करने, सपçा को नुक¸सान पहुँचाने, पुलिस कर्मचारियो को धक्का देने, शासकीय कार्य मे बाधा पहुँचाने, पुलिस कर्मचारियो को चोट कारित करने पर थाना सिविल लाईस मे अपराध दजऱ् किया गया है।
वही पुलिस वीडियो के आधार पर कुछ अन्य नामो की भी पहचान कर रही है जिन्होने प्रदर्शन के अतिरिक्त विधि विरुद्ध कार्य किया है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …