रायपुर/धरसीवा,@धधकने लगी खड़ी कार,रायपुर से सटे इलाके मे हुई ये घटना

Share


रायपुर/धरसीवा, 25 अगस्त 2022। साकरा मे गुरुवार सुबह सड़क हादसे मे बाइक सवार पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई. वही एक दूसरी घटना मे जिस स्थान पर हादसा हुआ उससे लगभग सौ कदम दूरी पर एक कार मे अचानक भीषण आग लग गई.
कार मे आग लगने से क्षेत्र मे हड़कप मच गया. हालाकि इस घटना मे कोई जानहानि नही हुई. मिली जानकारी के मुताबिक एक कार सवार ने रायपुर बिलासपुर हाइवे किनारे सर्विस रोड पर अपनी कार खड़ी की और वह होटल की तरफ गया था कि उसकी कार मे अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली की कुछ ही देर मे कार जलकर खाक हो गई।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply