चुनाव आयोग ने राज्यपाल को भेजी चिट्ठी
राची, 25 अगस्त 2022। झारखड से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। चुनाव आयोग ने मुख्यमत्री हेमेत सोरेन की विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी है। सूत्रो की माने तो इसे लेकर चुनाव आयोग ने राज्यपाल को चिट्ठी भी भेज दी है। राज्यपाल थोड़ी देर मे फैसला सार्वजनिक कर सकते है। बता दे कि मुख्यमत्री हेमत सोरेन के खिलाफ खनन लीज आबटन मामले मे चुनाव आयोग की सुनवाई पूरी होने के बाद से ही फैसले का इतजार किया जा रहा था।
अब आयोग के राज्यपाल को सदस्यता रद्द करने बाबत पत्र लिखे जाने के साथ ही हेमत सोरेन की विधायक के तौर पर पारी खत्म मानी जा रही है। वही दूसरी ओर ऐसे मे कयास लगाए जा रहे है हेमत सोरेन बिहार के पूर्व मुख्यमत्री लालू यादव का तरीका अपनाते हुए अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमत्री बना सकते है।
Check Also
वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली
Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …