हैदराबाद@टी.राजा सिह फिर गिरफ्तार

Share


जमानत के बाद हो रहा था विरोध
हैदराबाद, 25 अगस्त 2022।
पैगबर मोहम्मद पर बयान देकर घिरे हैदराबाद के गोशामहल से विधायक टी. राजा सिह को पुलिस ने एक बार फिर से गिरफ्तार कर लिया है। उन्हे पहले भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अदालत ने जमानत दे दी थी। उसके बाद से ही राजा सिह के खिलाफ एक बार फिर से विरोध प्रदर्शन तेज हो गए थे।
बुधवार रात को भी हजारो की भीड़ हैदराबाद की सड़को पर उतरी थी और सिर तन से जुदा के नारे लगाते हुए टी. राजा सिह के खिलाफ ऐक्शन की माग की थी। हैदराबाद के कई इलाको मे बीते कुछ दिनो से लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। पुलिस ने बुधवार को लाठीचार्ज भी किया था ताकि भीड़ को तितर-बितर किया जा सके। इसके अलावा आरएएफ की तैनाती भी की गई थी।
बता दे कि भाजपा से निलबित विधायक टी. राजा सिह ने आज सुबह ही कहा था कि सीएम के. चद्रशेखर राव ने इस मामले को ईगो पर ले लिया है। विधायक ने कहा था कि उन्होने कोई गलती नही की है, लेकिन उन्हे गिरफ्तार करने के लिए साजिश रची जा रही है। इस बीच राजा सिह की रिहाई के खिलाफ हैदराबाद पुलिस ने हाई कोर्ट मे अर्जी दाखिल की है। अदालत मे पुलिस ने कहा है कि राजा सिह का बयान भड़काऊ था और उन्हे रिहा करने के चलते समाज मे अशाति फैल रही है।


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply