कुसमी@आम आदमी पार्टी के लोगो ने आंगनबाड़ी भवन को लेकर कलेक्टर के नाम का ज्ञापन एसडीएम कार्यालय को सौपा

Share


-उपेश सिन्हा-
कुसमी , 25 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। विकासखंड कुसमी अंतर्गत ग्राम केदली में 7 सालों से आधे अधुरा हालात में पड़े आंगनबाड़ी भवन को लेकर दिनांक- 24/08/2022 को बलरामपुर कलेक्टर के नाम एडीएम कार्यालय कुसमी को आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सकील अंसारी – जिला संगठन मंत्री, बीरेंद्र बुनकर – सामरी विधानसभा उपाध्यक्ष, कमलेश्वर राम, सीताराम के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया ,ज्ञापन में यह बताया गया है कि ग्राम – केदली का आंगनबाड़ी भवन 7 वर्षों से अधूरा निर्माणाधीन है जिसके कारण आंगनबाड़ी का संचालन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने घर पर कर रही है ,भवन की वजह से छोटे छोटे बच्चों को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है ,आंगनबाड़ी भवन लम्बे समय से अधूरे हालत में पड़ा हुआ है पड़ा हुआ है जिसकी सुध अधिकारी नही ले रहे है जिससे भवन में भ्रष्टाचार के आरोप भी आमआदमी पार्टी के लोग लगा रहे है आमआदमी पार्टी भवन की विधिवत जांच कर कार्यवाही की मांग भी कलेक्टर से ज्ञापन के माध्यम से कर रहे है।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply