धमतरी@एसपी के निर्देशन मे शक्ति टीम द्वारा दी गई माही नर्सिग इस्टीट्यूट के छात्राओ को महिला अभिव्यक्ति एप की जानकारी

Share


अभिव्यक्ति एप मे महिला सुरक्षा सबधी दी गई है कई महत्वपूर्ण जानकारिया
टीम रक्षक ने भीड़-भाड़ वाले स्थानो पर महिलाओ को अभिव्यक्ति एप के बारे मे कराया अवगत
धमतरी, 24 अगस्त २०२२। बालिका एव महिलाओ के सुरक्षा के लिए अभिव्यक्ति एप छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा तैयार किया गया है। इस अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप के माध्यम से महिलाओ को तत्काल सहायता मिलेगी यूजर की लोकेशन के हिसाब से एसओएस बटन दबाते ही यूजर के पास त्वरित पुलिस सहायता पहुचेगी इसके अलावा इस एप के माध्यम से महिलाए कही से भी अपनी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकेगी शक्ति टीम ने छात्राओ को बताया ,कि वे महिला सुरक्षा अभिव्यक्ति एप से तुरत पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकते है आप सभी अपने अपने मोबाइल मे डाउनलोड करे। आप बालिका एव महिला के सबधी अभिव्यक्ति एप के बारे मे अपने घर परिवार दोस्तो एव रिस्तेदार को बताये एव प्रचार प्रसार करे।
पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशात ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेभुरकर साहू के मार्गदर्शन मे श्रीमती सारिका वैद्य उप पुलिस अधीक्षक महिला विरुद्ध अपराध के नेतृत्व मे आज बुधवार 24 अगस्त को सुरक्षा एप के बारे मे प्रचार-प्रसार एव उसके इस्तेमाल को लेकर धमतरी पुलिस की शक्ति टीम ने माही नर्सिग इस्टीट्यूट धमतरी पहुची जहा वे नर्सिग छात्राओ को शिक्षक-शिक्षिकाओ की मौजूदगी मे इसके बारे मे विस्तृत जानकारी से अवगत कराया।
उन्होने बताया कि इस एप के इस्तेमाल के लिए सबसे पहले महिला-बालिकाओ को अपने मोबाइल फोन मे प्ले स्टोर से अभिव्यक्ति महिला सुरक्षाा एप डाउनलोड करना है। इसमे उन्हे साइन इन करना है, अपना मोबाइल नबर डालना है, ओटीपी आएगा उसे एप मे डालना है, केवायसी अपडेट करना है, जिसके बाद महिलाए कभी भी इस एप के माध्यम से अपनी शिकायत अपलोड कर तुरत पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती है।
सायबर एव एटीएम फ्राड के बारे मे जागरूक किया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शक्ति टीम द्वारा लगातार ने महिला सुरक्षा के लिए बने ”अभिव्यक्ति’’ एप के बारे मे स्कूल कॉलेजो मे जानकारी देते हुए एप के इस्तेमाल के बारे मे अवगत कराया जा रहा है।
अभिव्यक्ति एप मे महिला सुरक्षा सबधी दी गई है कई महत्वपूर्ण जानकारिया। छत्तीसगढ़ पुलिस की अभिव्यक्ति एप मे महिला सुरक्षा से जुड़े कई अहम जानकारिया मौजूद है जिसे जरूर अध्ययन करे।
शक्ति टीम द्वारा छात्राओ को सदैव जागरूक रहने और घटना घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने अपील की गई। साथ ही शक्ति टीम के द्वारा सेल्फ डिफेस के बारे मे प्रैक्टिकली कर असामाजिक तत्वो से बचने के लिए स्वय की सुरक्षा करने के अलग-अलग तरीके बताए गए ।
भीड़-भाड़ वाले स्थानो पर महिलाओ को अभिव्यक्ति एप के बारे मे कराया गया अवगत।
धमतरी पुलिस की शक्ति टीम ने धमतरी नगर के भीड़-भाड़ वाले स्थानो पर महिलाओ को छत्तीसगढ़ पुलिस की अभिव्यक्ति एप के बारे मे अवगत कराया। टीम के महिला पुलिसकर्मी ने महिलाओ को कहा कि कही आने-जाने के दौरान किसी प्रकार की समस्या अथवा परेशानी होने पर एप का इस्तेमाल कर पुलिस को अवगत कराए यथासभव पुलिस जल्द आप तक पहुचेगी और पुलिस सहायता उपलबध होगी।
इस दौरान माही नर्सिग इस्टीट्यूट धमतरी के प्राचार्या सहित महिला आरक्षक तनुजा कवर,लक्ष्मी नागवशी,कौशल्या गावड़े सहित नर्सिग के छात्राए अधिक सख्या मे उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply