सूरजपुर , 24 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। आजादी के अमृत महोत्सव के परिप्रेक्ष्य में छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा 20 से 30 अगस्त तक समुदाय को शाला से जोड़ते हुए बच्चों और समुदाय में देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी स्कूलों में हमर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है । इस कार्यक्रम के तहत् शासकीय प्राथमिक शाला चट्टीडांड़ जयनगर में विविध कार्यक्रम चल रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को चट्टीडांड़ स्कूल में नन्हें – मुन्ने बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बच्चे देश भक्ति के रंग में नजर आये। नौनिहालों की वेशभूषा बिल्कुल क्रांतिकारियों के रंग में रंगी दिखाई दे रही थी। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी मौलिक प्रतिभा से लोगों को रूबरू कराया। चट्टीडांड़ स्कूल के कक्षा पहली से पाँचवी तक के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
इस अवसर पर प्रभारी प्रधान पाठक विनिता सिंह ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का थीम स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित करते हुए वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। देशभक्ति से भरे जज़्बे के साथ कक्षा दूसरी से इशिका ने भारतमाता, ऋषभ ने महात्मा गांधी,कक्षा तीसरी से दिव्या ने वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई,अलका ने वीरांगना रानी दुर्गावती,कक्षा पाँचवीं से आयुष ने डॉ.भीमराव अम्बेडकर, अमित ने महात्मा गांधी तथा निकिता ने क्रांतिकारी का वेश धर वीर सेनानियों को याद कर उनकी वेश-भूषा में सुसज्जित होकर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । इसके साथ ही कक्षा पहली से रूद्र ने श्रीकृष्ण, कक्षा तीसरी से भूमि ने राधा, कक्षा तीसरी से परी ने शिक्षिका तथा शीतल और सानिया ने भी शिक्षिका का वेश धर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। बच्चों ने अलग-अलग किरदार में शानदार परफॉरमेंस दिया। सभी बच्चे आत्मविश्वास और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत दिखे। जहाँ झांसी की रानी लक्ष्मीबाई बनी दिव्या के तेवरों को देख पूरा विद्यालय परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा,दिव्या के परफॉरमेंस ने सभी के मन में देशभक्ति के जज्बातों को एक बार फिर जगा दिया। वहीं दूसरी ओर नन्हें बालक रूद्र के श्रीकृष्ण रूप ने सभी का मन मोह लिया। सभी प्रतिभागी बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जबरदस्त परिचय दिया। निर्णायकों के सामने नन्हें बच्चों के आत्मविश्वास से भरे प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। प्रतियोगिता में दिव्या और रूद्र प्रथम, ऋषभ और अलका द्वितीय व इसिका तृतीय स्थान प्राप्त किया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के पश्चात् हमर तिरंगा कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर से लेकर पूरे गाँव में देशभक्ति नारों के साथ रैली भी निकाली गई।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …