अम्बिकापुर@सरगुजा पुलिस की आई-मंथन से जुड़कर स्वच्छ और सुरक्षित समाज के निर्माण में युवा देंगे योगदान

Share

अम्बिकापुर, 24 अगस्त 2022 (घटती-घटना)।.आईजी अजय यादव, एसपी भावना गुप्ता के निर्देशन में आई मंथन को लेकर पुलिस कोआर्डिनेशन सेंटर में सभी स्कूल कॉलेज संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत सार्वजनिक मंच आई- मंथन द्वारा पुलिस मितान का चयन कर सरगुजा पुलिस की विभिन्न सामुदायिक आयोजनों क्रियाकलापों में शहर के युवक- युवतियों को सहभागी बनाकर इनोवेशन, पब्लिक लीडरशिप, पब्लिक सर्विस के गुणों को विकसित करने एवं सरगुजा पुलिस कि सामुदायिक पुलिसिंग का हिस्सा बनने हेतु सभी स्कूल कॉलेजों के संचालकों को दिशा निर्देश दिए गए। युवक-युवतियों से अपील की गई है कि सरगुजा पुलिस की आई- मंथन से जुड़कर पुलिस मितान की सेवा के माध्यम से स्वच्छ और सुरक्षित समाज के निर्माण में अपना योगदान दे। पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने बताया कि 31 अगस्त तक गूगल फॉर्म ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया द्वारा भी पुलिस मितान हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। इस दौरान सरगुजा पुलिस के विभिन्न सामुदायिक कार्यक्रम के संबंध में सभी स्कूल कॉलेजों के संचालकों को जानकारी दी गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक, यातायात उप पुलिस अधीक्षक इमानुएल लकड़ा, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन, नवा बिहान कोऑर्डिनेटर अनिल मिश्रा एवं समस्त स्कूल कॉलेजों के संचालक, उप संचालक उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply