नई दिल्ली@डीआरडीओं व नौसेना ने किया सफलतापूर्वक परीक्षण

Share

मिसाइल ने जमीन से हवा मे नष्ट किया टारगेट
नई दिल्ली, 23 अगस्त 2022। आज रक्षा अनुसधान एव विकास सगठन और भारतीय नौसेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आज ओडिशा के तट पर चादीपुर एकीकृत परीक्षण रेज से वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेज सरफेस-टू-एयर मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। मिसाइलो ने सटीकता के साथ प्रहार किया और लक्ष्यो को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया।
जानकारी के अनुसार एक तेज गति वाले मानव रहित हवाई लक्ष्य के खिलाफ भारतीय नौसेना के जहाज से उड़ान परीक्षण किया गया था। स्वदेशी रेडियो फ्रीम्ेसी को पकड़ने की क्षमता से लैस मिसाइलो ने उच्च सटीकता के साथ लक्ष्य को भेदने मे कामयाबी हासिल की। वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेज सरफेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम को रक्षा अनुसधान एव विकास सगठन द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply