अम्बिकापुर@कोतवाली सहित जिले के 5 थाने के प्रभारी बदले गए

Share


कोतवाली से दो निरीक्षकों को हटाकर उपनिरीक्षक को दिया गया प्रभार

अम्बिकापुर 23 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता द्वारा जिले के पांच थानों के प्रभारियों को बदल दिया गया है। वहीं 18 अन्य पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण आदेश भी जारी किया गया है। अंबिकापुर कोतवाली प्रभारी भारद्वाज सिह का तबादला दरिमा कर दिया गया है। वहीं इनके स्थान पर सीतापुर थाना प्रभाारी उपनिरीक्षक रूपेश नारंग को कमान सौंपा गया है। जबकि दरिमा थाना प्रभारी रहीं अंजू चेलक को महिला सेल शिकायत शाखा में भेजा गया है। वहीं अम्बिकापुर थाने में पदस्थ निरीक्षक विजय प्रताप सिंह को कमलेश्वरपुर का नया प्रभारी बनाया गया है और कमलेश्वरपुर के प्रभारी रहे शिशिरकांत सिंह को सीतापुर थाना प्रभारी बनाकर भेजा गया है। जबकि महिला सेल की प्रभारी रहीं उपनिरीक्षक अनिता आयाम को कोतवाली में पदस्थ किया गया है। इसके अतिरिक्त दो प्रधान आरक्षकों सहित 18 पुलिसकमियों का भी स्थानांतरण विभिन्न थानों में किया गया है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply