-संवाददाता-
कोरबा , 22 अगस्त 2022 (घटती-घटना)।महंगाई के मुद्दे पर जहां कांग्रेस केन्द्र सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही , वहीं भाजपा प्रदेश में युवाओं को रोजगार नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर मुखर है। कोरबा के मुड़ापार बाजार में कांग्रेस का हल्ला बोल कार्यक्रम हुआ, जिसमें महंगाई के लिए केंद्र की गलत नीतियों को जिम्मेदार बताया गया। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि देश में जीएसटी लागू करते समय केंद्र ने रोजमर्रा के सामान को इसके दायरे में नहीं रखा। लेकिन अब आटा, चावल, दही, पनीर, शहद जैसी रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं पर जीएसटी के दायरे में ला दिया है। यहां तक के बच्चों के पेंसिल शार्पनर लेकर हॉस्पिटल बेड और शमशान घाट के निर्माण पर भी जीएसटी लगा दी है। निगम के सभापति श्यामसुंदर सोनी ने कहा कि दिनोंदिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं लेकिन इसे जीएसटी में न लाकर उन सामान को जीएसटी के दायरे में ला दिया है जिसकी कीमतें पहले कम में मिल रहे थे, जिसका अब दाम बढ़ना तय है। ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान, कोरबा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर ने भी महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे पर केन्द्र सरकार को घेरा। इस मौके पर विजय यादव, सीताराम चौहान, यशवंत चौहान, राजेश यादव, बृजभूषण प्रसाद, अमित सिंह, सूरज गुप्ता, बंटी शर्मा, अंजन बाई, संजीदा बेगम, असिल बाई, मोगरा बाई, राकेश देवांगन, लक्ष्मण लहरे समेत अन्य उपस्थित थे।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …