-संवाददाता-
अम्बिकापुर ,22 अगस्त 2022(घटती-घटना)।. अंबिकापुर में सार्वजनिक धार्मिक कार्यक्रम में एक व्यक्ति द्वारा पिस्टल से हवाई फायरिंग किए जाने का विडियो क्लीप सरगुजा पुलिस को प्राप्त हुआ था। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी व कार्यक्रम के आयोजक के दो सदस्यों पर धारा 336 के तहत कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कोतवाली क्षेत्र में सार्वजनिक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में एक व्यक्ति द्वारा हवाई फायरिंग की गई थी। इसकाा विडियो क्लीप पुलिस को प्राप्त हुई थी। एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर एएसपी विवेक शुक्ला, सीएसपी अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी का पतातलाश कर आरोपी विक्की ऊर्फ विक्रम प्रताप सिंह एवं कार्यक्रम के आयोजक शुभम जायसवाल, आशुतोष मिश्रा निवासी अम्बिकापुर कर धारा 336 के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं आरोपी विक्की उफऱ् विक्रम प्रताप सिंह के हथियार की लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई हेतु प्रक्रिया की जा रही है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …