अम्बिकापुर@किसान मित्रों को वेतन का भुगतान नहीं होने से बढ़ी परेशानी

Share


-संवाददाता-
अम्बिकापुर ,22 अगस्त 2022(घटती-घटना)।. सरगुजा किसान मित्र संघ अपनी एक सूत्रीय मांग लेकर अम्बिकापुर कलेक्ट्रेट पहुंच कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। किसान मित्र संघ का आरोप है कि प्रति दिन 33 रुपए 33 पैसे के रुप में मानदेय मिलता है, लेकिन पिछले डेढ़ सालों से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। जबकि अन्य जिलों में किसान मित्रों का मानदेय का भुगतान निश्चित समय पर किया जा रहा है। सरगुजा किसान मित्र संघ के अध्यक्ष लवेज सिंह धुर्वे ने बताया कि ग्रामसेवक के साथ मिलकर मिट्टी परीक्षण, किसानों को बीज और शासन की योजनाओं की जानकारी देनी होती है। इसके बावजूद हमें करीब डेढ़ सालों से मानदेय का भुगतान ही नहीं किया गया। जिसकी वजह से हमें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं उन्होंने मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। किसान मित्र संघ का कहना है कि वो छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर में समर्थन भी करेंगे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply