,त्योहार से पहले ले सकते है 10 हजार रुपए एडवास
रायपुर, 22 अगस्त 2022। छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी कर्मचारियो को त्यौहारी मौसम मे बड़ा तोहफा दिया है। अब शासकीय कर्मचारी 10 हजार रुपए बतौर अग्रिम राशि ले सकते है। वित्त विभाग द्वारा इस सबध मे आदेश भी जारी कर दिया गया है।
आपको बता दे कि कर्मचारी सघ काफी समय से त्यौहार अग्रिम मे बढ़ोतरी की माग कर रहा था। इस सबध मे मत्रालयीन कर्मचारी सघ ने सामान्य प्रशासन सचिव को ज्ञापन भी सौपा था। कर्मचारियो मे त्यौहारो के अवसर पर 8 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपए अग्रिम दिए जाने की माग की थी।
इन त्योहारो पर ले सकते है त्यौहार अग्रिम
सरकार ने कर्मचारियो की माग पर 8 हजार की जगह 10 हजार रुपये अग्रिम देने का फैसला लिया है। त्यौहार अग्रिम स्वतत्रता दिवस, गणतत्र दिवस, दशहरा, दीपावली, होली, रक्षाबधन, ईद, ईद उल फितर और क्रिसमस।
10 किश्तो मे कर सकते है जमा
शासन के आदेश के अनुसार अग्रिम की पात्रता समस्त तृतीय, चतुर्थ और कार्यभारित सेवा के सदस्यो को होगी। अग्रिम की पात्रता कैलेडर वर्ष मे एक बार होगी। जब तक पूर्व मे लिए गए त्यौहार अग्रिम की पूर्ण रूप से वसूली न की गई हो, और दूसरे अग्रिम की पात्रता नही होगी। अग्रिम की वसूली 10 सामान किश्तो मे, जिस माह अग्रिम प्रदाय किया गया है, उसी माह वेतन शुरू होगी। वसूली के लिए किश्तो का निर्धारण पूर्ण रूप से किया जाएगा।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …