-ओमकार पाण्डेय-
सूरजपुर 20 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। विवादों में रहने वाले वन परिक्षेत्र सूरजपुर के प्रभारी रेंजर पर अनिमियता का आरोप लगने के बाद भी कार्यवाही नही होने से अफसरों के कार्यशैली पर सावलियां निशान खड़े हो रहे है। एक दफा फिर से प्रभारी रेंजर के कार्य के कारण वन विभाग की छवि धूमिल हो रही है। बीते दिन 19 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी के दिन राज्य सरकार द्वारा कृष्णा कुंज का शुभारंभ अव्यवस्था के बीच संपन्न हुआ है।वन विभाग द्वारा आयोजित कृष्णा कुंज के कार्यक्रम के लिए बने आमंत्रण पत्र व वन विभाग द्वारा बने बैनर में कांग्रेस के नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है। कृष्णा कुंज कार्यक्रम के लिए बने आमंत्रण कार्ड में कार्यक्रम का स्थान का उल्लेख नही होने से कार्यक्रम में शिरकत करने वाले सत्ता पक्ष के नेता विपक्ष के नेता स्थान को लेकर भ्रमित थे। देर रात्रि सोशल मीडिया में हंगामा होने के बाद डीएफओ संजय यादव ने जगह का उल्लेख करते लोकेशन भेजा। वहीँ विभाग की ओर से बने बैनर में प्रभारी मंत्री शिवकुमार डहरिया का तस्वीर गायब था। जिसे लेकर स्थानीय नेताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए अपमान का आरोप लगाया है। साथ ही कार्यक्रम चर्चा का विषय बना हुआ है। इस संबंध में एसडीओ सूरजपुर अनिल सिंह ने चर्चा में कहा कि एख्ुअल में मुझे उस जगह का नाम पता नही था। मुझे यह जरूर पता है कि वार्ड क्रमांक 4 है। इसके लिए ज्यादा जानकारी रेंजर ही बता पाएंगे। वहीं अन्य प्रभारी मंत्री का तस्वीर बैनर में नही होने के सवाल पर कहा कि चूक तो हुई है। आने वाले दिनों में ध्यान रखा जाएगा। कार्यक्रम में पहुंचे सत्ता पक्ष के कई नेताओं ने अवस्था को लेकर नाराजगी जताई और प्रभारी रेंजर को हटाने के लिए भी उन्होंने कहा कि उच्च स्तर शिकायत करेंगे। इससे समय रहते तत्काल दूसरे जगह तबादला करना ही भला होगा कई बार चूक करते रहते है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …