रायपुर,@भूपेश ने किया”कृष्ण कुज”का लोकार्पण,गाय को खिलाया गुड़-चना,शराब दुकान हटाने को लेकर दिए ये निर्देश

Share


रायपुर, 19 अगस्त 2022। मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने जन्माष्टमी के अवसर पर राजधानी रायपुर के तेलीबाधा मे ‘कृष्ण कुज’ का लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम ने कृष्ण कुज मे भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना की. साथ ही कृष्ण कुज मे कदम्ब का पौधा भी लगाया।
इस खास मौके पर मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने गाय को गुड़-चना खिलाया। और श्रीकृष्ण का रूप धरे बच्चो से मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमत्री ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने लोगो को कर्मवादी बनाने का उपदेश दिया। भगवान श्री कृष्ण ने जिन बातो का उपदेश दिया, उन्हे स्वय भी जीया। वे सही मायने मे हमे जीवन जीने की कला सिखाते है।
उन्होने आगे कहा कि कृष्ण कुज मे धर्मिक महत्व के वृक्ष बरगद, पीपल, आवला, कदम्ब के साथ-साथ औषधि के रूप मे उपयोग हर्रा, नीम जैसे कई पेड़ लगाए जाएगे। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर आज ऐसे ही धार्मिक, सास्कृतिक और पर्यावरणीय महत्व के वृक्षो को सहेजने के लिए, उनसे निकटता बनाए रखने के लिए छाीसगढ़ मे कृष्ण-कुज योजना की शुरुआत की जा रही है। मुख्यमत्री ने कृष्ण कुज के पास शराब दुकान हटाने कलेक्टर को निर्देश भी दिए.


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply