रायपुर@बेरोजगारी को लेकर सीएम निवास घेरेगे भाजपाई

Share


नेता प्रतिपक्ष चदेल ने काग्रेस सरकार पर साधा निशाना, कहा-वादे का क्या हुआ ?
रायपुर, 19 अगस्त 2022।
भाजपा नेता प्रतिपक्ष नारायण चदेल की प्रेसवार्ता भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर मे हुई. उन्होने प्रदेश मे बेरोजगारी के मुद्दे पर काग्रेस सरकार पर निशाना साधा. चदेल ने कहा, विधायक दल की बैठक मे सर्वसम्मति से मुझे विधायक दल का नेता चुना गया. 24 अगस्त को भारतीय जनता युवा मोर्चा बेरोजगारी के मुद्दे पर रायपुर स्थित मुख्यमत्री निवास का घेराव करेगी. प्रदेश के लाखो युवा बेरोजगार है, भाजयुमो बेरोजगार युवाओ के लिए जगी प्रदर्शन करेगी.
नेता प्रतिपक्ष चदेल ने कहा, काग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र मे युवाओ को रोजगार देने का वादा किया था. काग्रेस ने 2,500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा किया था, क्या हुआ वादे का? चदेल ने कहा, छत्तीसगढ़ मे काग्रेस की सरकार आने के बाद से प्रदेश की स्थिति बदतर हो गई है. कानून व्यवस्था पूरी तरीके से बिगड़ गई है, विकास के कार्य बद हो गए है, किसान परेशान है. सरकार ने किसानो को बोनस राशि देने का वादा किया था, लेकिन कितनी राशि दी गई बताए.
नेता प्रतिपक्ष चदेला ने कहा, नकली खाद के कारण किसान काफी परेशान है. सरकार की धान खरीदी की व्यवस्था से किसान परेशान होकर अपना धान बेचा है. प्रदेश 51 हजार करोड़ रुपए के कर्ज मे डूबा हुआ है. अब कर्ज के बयाज को पटाने के लिए वापस कर्ज लेना पड़ रहा है, प्रदेश की आर्थिक स्थिति खराब है. पूरे प्रदेश मे विकास के काम बद है. राज्य अराजकता की ओर बढ़ रहा है. कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है. इस सरकार ने जितना किसानो का अपमान किया उतना छत्तीसगढ़ बनने के बाद कभी नही हुआ था.
गरीब परिवारो का हक छीन रही सरकार
चदेल ने कहा, किसानो का कर्जा माफ नही हुआ. छत्तीसगढ़ के अन्नदाता परेशान है. छत्तीसगढ़ मे लोकतत्र की हत्या हो रही है..सरकार गरीब परिवारो का हक छीन रही है. छत्तीसगढ़ सरकार सवैधानिक सकट मे फसी हुई है.छत्तीसगढ़ मे सियासत और रियासत की लड़ाई चल रही है. हर वर्ग काग्रेस की सरकार से परेशान है. हमने तीर्थ यात्रा शुरु की थी, वो सरकार ने बद कर दिया, राज्य की दुर्दशा काग्रेस सरकार ने की है. आगामी 2023 मे सरकार के असली चेहरे को बेनकाब करते हुए बीजेपी छग मे सरकार बनाएगी.


Share

Check Also

सूरजपुर,@गुम इंसान की हत्या करने वाले आरोपी को चौकी खड़गवां पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। दिनांक 28.01.2024 को ग्राम झींगादोहर, चौकी खड़गवां निवासी इन्द्रमनिया पण्डो …

Leave a Reply