बैकुण्ठपुर@खादी ग्राम उद्योग का जागरूकता शिविर बैंक ऋण की दी गई जानकारी

Share

बैकुण्ठपुर ,19 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। खादी और ग्रामोद्योग आयोग रायपुर के द्वारा विगत दिवस कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के मानस भवन में जिला स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के अलावा ग्रामीण अंचल पर भी अनेक युवाओं ने शिरकत की इस दौरान रिजवान अहमद जिला समन्वयक अधिकारी सरगुजा संभाग में बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत 50 लाख तक का ऋण बैंक के माध्यम से उद्योग आदि के लिए दिया जा रहा है इस ऋण में 35प्रतिशत तक का अनुदान भारत सरकार के माध्यम से दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को इस काबिल बनाया जाए ताकि वह अन्य बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार सृजन कर सकें।
कार्यक्रम में सागर सिंह प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, विकास कुमार गुप्ता जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, मुकुंद कुमार चौधरी प्रबंधक छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, अशोक परिहार सहायक संचालक खादी तथा ग्राम उद्योग बोर्ड, रानी गुप्ता आरसेटी, श्याम कुमार रेशम अधिकारी व पल्लवी कांग्रेस सेवादल सूरजपुर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply