- लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ठेकेदार के हाथो की कठपुतली है नहीं उठाते हैं फोन
- लोक निर्माण विभाग के अधिकारी पर ठेकेदार हमेशा रहता है भारी।
- ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य को मनमाने तरीके से कराया जा रहा गुडघेला नाला से सिंघत पहुंच मार्ग का नव निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग।
- लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ठेकेदार के हाथो कि कठपुतली बन कर बैठे हैं नहीं करते है सडक निर्माण कार्य की जांच
- लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री एवं सी जी इनफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कापोरेशन के प्रबंध संचालक सारांश मितर ने जिले में सडक निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर समय सीमा में काम पूरा नहीं होने पर लगेगी पेनल्टी गुणवत्ता पूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने के कडे निर्देश के बाद भी सड़क निर्माण कार्य धड़ल्ले से गुणवत्ता विहीन निर्माण किया जा रहा है।
- सडक निर्माण कार्य में ठेकेदार के द्वारा किसी प्रकार का कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है जो अधिकारीयों के निरीक्षण पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है अधिकारी करते हैं निरीक्षण का दावा।
-राजेन्द्र कुमार शर्मा-
खड़गवां, 19 अगस्त 2022(घटती-घटना)।लोक निर्माण विभाग संभाग कोरिया छत्तीसगढ़ के द्वारा गुडघेला नाला से सिंघत पहुंच सडक निर्माण कार्य की लागत 236.48 लाख रूपए है और कार्यरत एजेंसी मेमर्स आयुष फलाई ऐश ब्रिक्स इंण्डसटी देवाडाड के द्रारा करोडो रुपए की लागत से गुडघेला नाला से सिंघत पहुंच सड़क नवनिर्माण एवं उन्नयन के कार्य मे नियोजित ठेकेदार द्वारा जमकर मनमानी बरती जा रही है।
सड़क निर्माण के इस कार्य मे पुल- पुलिया निर्माण के दौरान भी गुणवत्ताहीन निर्माण सामाग्री का उपयोग करते हुए कार्य को अंजाम दिया गया है। और अब सडक जो गुडघेला नाला से सिंघत पहुंच मार्ग होते हुए दुग्गी पटमा को जोड़ने वाले उक्त सड़क मार्ग का नवनिर्माण व उन्नयन कार्य का ठेका सथानीय ठेकेदार को मिला है।
ठेकेदार की मनमानी के कारण सडक निर्माण कार्य बिना डब्लू एम एम प्लांट के इस सडक का निर्माण कार्य लगभग 40 फीसदी कार्य ही पूर्ण हो गया है। जे एस बी की दूसरी लेयर के निर्माण कार्य में 40 एम एम कि गिट्टी को सडक पर बिछा कर उसके ऊपर से डस्ट और 12 एम एम की बजरी को छिटा जा रहा है इस करोड़ों की लागत की सडक ठेकेदार एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की साठगांठ के कारण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है विभाग के अधिकारी सिर्फ सडक निर्माण कार्य की निरीक्षण में खानापूर्ति कर रहे है और ठेकेदार सथानीय होने का पूरा फायदा उठा कर गुणवत्ता विहिन सडक का निर्माण कार्य कर रहा है।
लोक निर्माण विभाग के देखरेख में हो रहे निर्माण कार्य को जिसका मौके पे जाकर जांच करने पर सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। लेकिन ऐसा नही हो पा रहा है, जिससे होने वाले कार्य की मजबूती पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है। जबकि इस कार्य का देखरेख करने वाले संबंधित अधिकारी ठेकेदार के हाथों की कठपुतली बन उनके इशारे पर नाचते नजर आते है, तो वही क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले जनप्रतिनियों के पास भी इतनी फुर्सत नही कि किस कदर कार्य कराया जा रहा है, उसका मौके पर जाकर निरीक्षण कर सके।
इस संबंध मे लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर जिनके द्रारा सडक निर्माण कार्य की देखरेख में हो रहा है के एस लोध. के मोबाइल नंबर 8770239843 से फोन पर संपर्क करने पर फोन रिसिव नहीं किया गया और फोन को व्यसथ टोन मे डाल दिया गया अधिकारी जानकारी नहीं देने का बहाना कर रहे है।
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के कार्य पालन अभियंता ए आर मरकाम के मोबाइल नंबर 9425523338 पर भी जानकारी के लिए संपर्क करने कोशिश की इनहोंने भी फोन रिसिव नहीं किया गया।