कोलकाता, 19 अगस्त 2022। पशु तस्करी मामले मे गिरफ्तार तृणमूल के बाहुबली नेता अणुब्रत मडल की बोलपुर स्थित भोले बम राइस मिल मे सीबीआई की टीम ने छापेमारी की। यहा पर पर टीम को पाच महगी कारे मिली है। बताया जा रहा है कि इनमे से एक कार पर बगाल सरकार का स्टीकर लगा हुआ है। सारी गाडि़या सीबीआई की टीम अपने साथ लेकर आई है।
बताया जा रहा है कि छापेमारी मे अहम दस्तावेज भी मिले है। इस राइस मिल मे अनुब्रत की दिवगत पत्नी की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत और बेटी सुकन्या की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत है। सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक, जब राइस मिल मे छापेमारी के लिए सीबीआई की टीम पहुची, तो दरवाजा बद कर दिया गया और घुसने रोक दिया गया।
सीबीआई के अधिकारियो ने चेतावनी दी कि अगर दरवाजा नही खुला, तो तोड़ दिया जाएगा। तब जाकर दरवाजा खोला गया। इसके बाद सीबीआई की टीम ने मिल के तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सीबीआई की टीम ने वहा काम करने वाले कर्मचारियो से पूछताछ की।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011के बाद अनुब्रत मडल ने यह राइस मिल हराधन मडल से खरीदी थी। इस मिल मे 50 फीसदी हिस्सेदारी अनुब्रत मडल की दिवगत पत्नी छवि मडल की है। 50 प्रतिशत हिस्सा सुकन्या मडल के नाम पर है। कर्मचारियो ने यह भी कहा कि अनुब्रत इस चावल मिल मे नियमित रूप से आते थे। बताया जा रहा है कि अनुब्रत मडल की गिरफ्तारी के बाद से राइस मिल मे काम बद है।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …