मौके पर 1 की मौत, दूसरा लड़ रहा जिदगी की जग
भिलाई, 18 अगस्त 2022। छत्तीसगढ़ के राजस्व मत्री जय सिह अग्रवाल की सरकारी गाड़ी ने दो युवको को ठोकर मार दी. घटना मे एक की मौके पर मौत हो गई है. वही दूसरा युवक गभीर रूप से घायल है. शिकायत पर पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और चालक को गिरफ्तार कर गाड़ी को जपत कर लिया है. इस हादसे के वक्त गाड़ी मे मत्री जयसिह अग्रवाल मौजूद नही थे. इस मामले मे अब स्टेट गैरेज अधीक्षक ने राजस्व मत्री के निज सहायक से इसका जवाब भी मागा है कि किन परिस्थितियो और किसकी अनुमति से सरकारी वाहन रायपुर से दुर्ग पहुची. पाटन पुलिस ने बताया कि, ग्राम लोहरसी और तर्रा के बीच बुधवार को शाम को मत्री जयसिह अग्रवाल का वाहन क्रमाक नबर (सीजी 02 एजी 0011) को चालक लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ग्राम लोहरसी निवासी प्रकाश कुमार चद्राकर 30 वर्ष को चपेट मे लिया. घटना मे उसकी मौत हो गई. वही दूसरे युवक को भी चोट आई है. वाहन चालक बाइक सवार को ठोकर मार कर फरार हो गया था. लेकिन स्थानीय लोगो के द्वारा पाटन थाने का घेराव करने के बाद पुलिस हरकत मे आई और कार को जप्त कर चालक को पकड़ लिया है.
घटना इतनी खतरनाक थी कि कार चालक बाइक सवार युवको को 30 मीटर तक घसीटते हुए आगे ले गया. लोगो ने करीब पाटन थाने को डेढ़ घटे तक घेर कर रखा था. मृतक जामगाव स्थित एचपी गैस एजेसी मे मैनेजर पद पर कार्यरत था. जिसका एक 4 साल का बेटा भी है. खबर लगने पर एसडीओपी पाटन देवाश सिह राठौर, टीआई समेत पुलिस बल पहुच गई थी. लोगो को काफी समझाइश दी गई. लेकिन सभी चालक की गिरफ्तारी की माग कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …