खडगवां@उत्कृष्ट शिक्षक स्वतंत्रता दिवस समारोह में हुए सम्मानित

Share

खडगवां ,18 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला कोरिया में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गुप्ता जी के निर्देशानुसार तथा विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री द्वारिका प्रसाद मिश्रा ,सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र गुप्ता और खंड स्रोत समन्वयक श्री ओम शंकर सिंह के सयुक्त मार्गदर्शन में लगभग छः सौ शिक्षक कार्य कर रहे हैं। उनमें से उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों में से 4 शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में समारोह के मुख्यअतिथि मान.पारसनाथ राजवाड़े संसदीय सचिव छ.ग. शासन जी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिसमें प्राथमिक स्तर के श्री रघुराज सिंह प्रधान पाठक प्राथमिक शाला सोस एव श्री दिनेश कुमार ठाकुर प्र.प्रधान पाठक प्रा.शा.लकड़ापारा तथा माध्यमिक स्तर से श्री विजय कुमार पाण्डेय प्र.प्रधान पाठक शा.पू.मा.शा.देवाडाड एवं श्री रविंद्र कुमार पैकरा शिक्षक शा.पू.मा.शा.बचरा को सम्मानित किया गया ।
विगत सत्र 2021-22 में कोविड19 के वावजूद प्राथमिक शाला सोंस से 9 एकलव्य,01 नवोदय,01उत्कृष्ट विद्यालय के लिए विद्यार्थियों का चयन। प्राथमिक शाला लकडापारा से 6एकलव्य,01 नवोदय 01उत्कृष्ट विद्यालय के लिए विद्यार्थियों का चयन ।माध्यमिक स्तर में अधिकारियों के सतत मॉनिटरिंग के अनुसार पूर्व माध्यमिक देवाडांड और बचरा में बच्चों की उत्तम शैक्षिक ज्ञान स्तर और उपस्थिति लगभग शतप्रतिशत होने के कारण सम्मान के लिए चयन किया गया।


Share

Check Also

अंबिकापुर@एनसीसी के माध्यम से छात्रों में राष्ट्र की भावना का होता है विकास : डॉ रिजवान उल्ला

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। राजीव गांधी स्नातकोतर महाविद्यालय में सोमवार को एनसीसी दिवस समारोह …

Leave a Reply