Breaking News

सूरजपुर@समय से ज्यादा जीवन अमूल्य,सड़ड़क पर वाहन चलाते समय रखे विशेष सतर्कता

Share


यातायात नियमों के प्रति जागरूकता को लेकर सूरजपुर पुलिस का विशेष जागरूकता अभियान

सूरजपुर 18 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। सड़क दुर्घटना से बचाव एवं यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता के विशेष अभियान चलाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे। एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में बुधवार 17 अगस्त को चौकी प्रभारी तारा उमेश सिंह के द्वारा अम्बिकापुर-बिलासपुर एनएच 130 के ग्राम तारा में यातायात जागरूकता अभियान के तहत आवागमन कर रहे वाहन चालकों को रोककर सुरक्षित ढंग से वाहन चलाने के उपाय बताए और उन्हें समझाया कि समय से ज्यादा जीवन अमूल्य है सफर के दौरान विशेष सतर्कता बरते, वाहन चालकों को बताया गया कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग जरूर करें, तय गति से सुरक्षित वाहन चलाए, दो पहिया वाहन चालको को हेलमेट पहनने का सलाह देते हुए हेलमेट की उपयोगिता के बारे में अवगत कराया। इस दौरान चौकी प्रभारी ने वाहन चालकों को विशेष तौर पर कहा कि यातायात नियमों का पालन के साथ ही भीड़ वाली जगहों सहित स्कूल के आसपास धीमी गति से वाहन चलाए ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply