एके-47 मिलने से हड़कप
पानी के रास्ते घुसपैठ का खतरा,हाई अलर्ट
रायगढ़ , 18 अगस्त 2022। रायगढ़ जिले मे आतक की एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है. जिले मे दो सदिग्ध नावे मिली है, जिनमे एके-47 समेत कई हथियार बरामद हुए है. पुलिस ने इन नावो को जपत कर लिया है. इसके बारे मे जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस को रायगढ़ से दो नावे मिली है, जिनमे पहली श्रीवर्धन तहसील के हरिहरेश्वर समुद्र तट पर और दूसरी भरन खोल के तट पर मिली है. हरिहरेश्वर बीच पर मिली नाव मे 3 एके-47 मिली है, जबकि दूसरी नाव मे लाइफ जैकेट और कुछ दस्तावेज है, जिसके बाद जिले मे अलर्ट जारी कर दिया गया. दोनो नावो पर कोई मौजूद नही था. दो नावो के मिलने की घटना के बाद जिले मे हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
माना जा रहा है कि ये हथियार किसी बड़ी घटना को अजाम देने के लिए आतकी इन हथियारो को समुद्र के रास्ते रायगढ़ लाए थे. फिलहाल इन नावो के मालिक और यह यहा कैसे पहुची इस बारे मे कोई जानकारी नही मिल पाई है.
सुरक्षा कपनी के साथ सबध?
सूत्रो से मिली शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह ओमान की सुरक्षा नौका है, जो रायगढ़ तट पर आई है. इस नाव से एके-47 समेत कई हथियार भी बरामद हुए है, जो अब बेकार हो गए है, लेकिन पुलिस अभी इस मामले मे आगे की जाच कर रही है.
केद्रीय एजेसियो को सूचित कर दिया गया है और वे भी जाच की निगरानी कर रही है. जानकारी के मुताबिक इस बोट का सबध एक मल्टीनेशन कपनी से है, जिसकी पुष्टि कपनी ने की है. हालाकि, महाराष्ट्र एटीएस मौके पर पहुच गई है और नाव की जाच की जा रही है.
कपनी की ओर से बताया गया कि उसकी फर्म समुद्री सुरक्षा से जुड़ी है और उसकी एक नाव समुद्र मे पलट गई, जिसे रायगढ़ मे बरामद कर लिया गया है. कपनी ने कहा कि वह घटना से अवगत है और कपनी के वरिष्ठ अधिकारी प्रशासन के सपर्क मे है.
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने गृह मत्री से गुरुवार शाम तक सदन को इसकी जानकारी देने को कहा है. रायगढ़ जिला पुलिस बल मौके पर पहुच गया है और इस सबध मे जाच जारी है.
Check Also
दुर्ग,@ शिक्षिका ने ड्राइवर संग रचाई शादी,परिजनों ने थाने में मचाया हंगामा
Share @ आपस में भिड़े दोनों परिवार…दुर्ग,19 नवम्बर 2024 (ए)। भिलाई के सेक्टर-6 महिला थाने …