रायपुर@मतदाता सूची मे नाम जोड़ने अर्हता तिथि निर्धारित,लिक होगा मतदाताओ का आधार नबर

Share


रायपुर, 17 अगस्त 2022। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची विशेष सक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2023 के व्यापक प्रचार प्रसार एव मतदाताओ का आधार नबर सकलन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए बुधवार को रेडक्रॉस सभाकक्ष मे सभी महाविद्यालयो मे नियुक्त प्रोफ़ेसर नोडल अधिकारी एव कैपस एबेस्डर के साथ ही एनजीओ की एक बैठक हुई।
बैठक मे शामिल सभी प्रोफेसर नोडल अधिकारियो, केपस एबेस्डर एव एनजीओ को मतदाता सूची विशेष सक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तिथियो एव आयोग द्वारा मतदाता सूची मे नाम दर्ज कराने हेतु घोषित 4 अर्हता तिथियो क्रमशः 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एव 1 अक्टूबर के सबध मे विस्तार से जानकारी दी गई।कोई मतदाता न छूटे के ध्येय वाक्य को दृष्टिगत रखते हुए महाविद्यालयो मे अध्ययनरत सभी युवा छात्र-छात्राओ का नाम मतदाता सूची मे जुड़वाने हेतु पहल करने एव स्वय एव परिवार के सभी सदस्यो का मतदाता सूची मे दर्ज नाम को आधार नबर से लिक करने हेतु प्रेरित करेगे।
कार्यक्रम मे बी.सी. साहू, अपर कलेक्टर रायपुर एव यू एस अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रायपुर एव सहायक नोडल अधिकारी स्वीप उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply